Uncategorized

रामनगर पुलिस ने दबंगई दिखाने वाले आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार किया

  • रामनगर पुलिस ने #रामनगर पुलिस ने गुंडागर्दी दिखाकर दबंगई करने वाले आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार किया !
  • -:-:-:- :-:-:-::-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-क्षेत्र में गुण्डागर्दी व भय दिखाने वाले अभियुक्त को पुलिस टीम ने एक अवैध तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार विगत काफी समय से थाना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के गुण्डागर्दी करने तथा अवैध तमन्चे के साथ घुमने की सूचना आ रहीं थीं । उक्त सूचना को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उक्त व्यक्ति की तलाश व गिरफ्तारी हेतु SSP , नैनीताल के निर्देश , CO रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारीनिरीक्षक कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी । जिसके क्रम मे दिनांक 18.09.25 को पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान तेलीपुरा रोड पर बलवीर सिंह उद्यान गेट के पास से अभि0 अल्फेज पुत्र रफीक निवासी आर0टी0ओ0 रोड शंकरपुर भूल थाना रामगनर जनपद नैनीताल को एक अवैध तमन्चा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 348/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम – उ0नि0 सादिक हुसैन कानि0 विपिन शर्माकानि0 बिजेन्द्र गौतम कानि0 संजय सिंह
  • Nainital Police #ramnagar #Uttarakhand
  • crime Nainital Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *