अगले पांच बेहद चुनौतियों वाले हैं। रोजगार की दृष्टि से देखें तो 2030 तक दुनिया में जहां करोड़ों नई नौकरियों का सजृन होगा वहीं कुछ नौकरियां समाप्त भी होगी।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाला समय बड़े बदलावों से भरा हुआ है। जहां कुछ नौकरियां समाप्त होंगी, वहीं नई और उभरती हुई नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 2025 की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक वैश्विक स्तर पर लगभग 17 करोड़ नई नौकरियां आएंगी। वहीं, कुछ सेक्टरों में नौकरियों में गिरावट का भी अनुमान है, जिसके कारण करीब 9.2 करोड़ नौकरियां समाप्त हो सकती हैं।