Haridwar Uttarakhand

Hope Super Speciality Cancer Hospital जल्द भारत के टॉप टेन हॉस्पिटल में होगा शामिल

हरिद्वार का होप सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल भारत के टॉप टेन हॉस्पिटल में शामिल होगा। इस हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जायेगी। कीमोथैरिपी से लेकर तमाम जांच यहां आसानी से होगी।
हरिद्वार के जगजीतपुर में होप सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ गणेया चतुर्थी के शुभ दिन में पूजा अर्चना के साथ किया गया। हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ एसके मिश्रा ने सपरिवार गणेश जी की पूजा की और हवन यज्ञ किया। डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि​ कैंसर के मरीजों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगा। अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जायेगी। मरीजों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो, इसका बेहद खास ख्याल रखा जायेगा। विशेषज्ञ चिकित्सक और सर्जन उपलब्ध रहेंगे। कैंसर के निदान और उपचार के लिए आधुनिक उपकरण और तकनीक जैसे कि पीईटी स्कैन, सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन और कीमोथेरेपी मशीन यहां लगाई गई है। कैंसर के उपचार के लिए कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी सुविधाएं दी जायेगी। इसी के साथ कैंसर के सर्जिकल उपचार के लिए ऑपरेशन थिएटर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। कैंसर के रोगियों के लिए दर्द प्रबंधन सुविधाएं है। मनोवैज्ञानिक परामर्श,आवश्यक दवाएं, आरामदायक और स्वच्छ वातावरण इस अस्पताल में है। कैंसर के रोगियों के लिए आपातकालीन सुविधाएं जैसे कि आईसीयू और एम्बुलेंस सेवाएं भी रहेगी।
उम्मीद है कि होप हॉस्पिटल अपने नाम की तरह ही कैंसर के मरीजों के जीवन में आशा की किरण लेकर आयेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *