Haridwar Uttarakhand

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करने वाले युवक को कांग्रेस में प्रदेश सचिव बनाने पर खड़ा हुआ विवाद

हरिद्वार। हाल ही में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर सिंह भुल्लर द्वारा प्रदेश सचिव के पद पर की गई नियुक्तियों में बवाल शुरू हो गया है। बवाल इस बात को लेकर अधिक हो रहा है कि नियुक्तियों में ऐसे लोगों को तरजीह दी गई है जिन लोगों ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का विरोध करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के पक्ष में प्रचार किया था। सबसे ज्यादा विवाद अतहर अंसारी की नियुक्ति को लेकर खड़ा हो रहा है, अतर अंसारी मुस्लिम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर है। और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उमेश कुमार को अतहर द्वारा दिए गए समर्थन की बाबत खानपुर विधायक लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट भी वायरल हो रही है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अतहर को प्रदेश सचिव बनाए जाने से निष्ठावान कांग्रेसियों में जहां सुगबुगाहट शुरू हो गई है, वहीं कांग्रेस का धुर विरोधी चेहरा रहे व्यक्ति को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि युवक कांग्रेस में एक से बढ़कर एक निष्ठावान कांग्रेसी होने के बावजूद ऐसे व्यक्ति को पद दिए जाने का क्या औचित्य है जिसने लोकसभा चुनाव के दौरान खुलकर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया हो। निकाय चुनाव प्रारंभ होने से ठीक पहले की गई इस प्रकार की नियुक्तियों पर तमाम तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *