Uttarakhand

दिल्ली में भाजपा को हराने के लिए दिया आप को समर्थन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को हराने के ​लिए समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया। हमारे अलावा कांग्रेस और आप का भी यही लक्ष्य है कि भाजपा हारे। अखिलेश यादव बुधवार को हरिद्वार में थे। वो यहां अपने दिवंगत चाचा राजपाल यादव की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद रहे।

इंडिया गठबंधन के मौजूदा हालातों पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने सामने है। इंडिया गठबंधन में ये पहले से तय है कि जिस भी राज्य में जो रीजनल पार्टी मजबूत होगी उसको समर्थन दिया जाएगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है इसलिए समाजवादी पार्टी आप के साथ है। सपा सुप्रीमो ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी को समर्थन करना चाहिए।

हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर परिवार के सभी लोगों ने राजपाल यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। प्रयागराज कुंभ पर कहा कि संसाधनों के बावजूद कमियां रहने पर सवाल तो उठेंगे ही। सरकार को समय से इन्हें दूर करना चाहिए। यूसीसी पर कहा कि इससे ज्यादा जरूरी ये है कि जिस अवधारणा के साथ अलग राज्य का गठन किया गया वह पूरा नहीं हुआ। यहां के लोगों ने विकास, रोजगार के जो सपने देखे थे वह अधूरे है। पलायन भी नहीं रूका है। कहा कि राजनीति को दूसरी दिशा में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है जो ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *