Uttarakhand

भूपेंद्र कुमार ने ईमानदारी से बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा: मदन कौशिक

न्यूज 127.
वार्ड 31 रविदास बस्ती से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार के समर्थन में आयोजित जनसभा में शहर विधायक मदन कौशिक ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भूपेंद्र कुमार सच्चे समाज सेवक है। कोरोना काल में जिस तरह से उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की मदद की वह सभी जानते हैं। समाज सेवा के काम में भूपेंद्र कुमार हमेशा आगे रहते हैं। जनता का सुख दुख बांटना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

ईमानदारी से करते हैं सेवा
शहर विधायक ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने लगातार लोगों की सेवा की। हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने ईमानदारी से बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा की। आज कांग्रेस इन्हें गाली देने का काम कर रहे हैं, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वह अपना कोई एक काम तो बताए।

जनता के सुझाव से तय होगा घोषणा पत्र
मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार को विकसित शहर बनाने के लिए भाजपा ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। इन सुझावों के आधार पर अगले 5 साल के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। कहा कि खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम के साथ रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज भूपतवाला का अस्पताल सहित अनेको योजनाएं दी हैं। जबकि कांग्रेस के पास अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल की कोई उपलब्धि नहीं है।

अगले पांच साल बहुत महत्वपूर्ण
हरिद्वार को विकसित शहर बनाने के लिए अगले 5 साल बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल कर्मठ पढ़ी-लिखी महिला है। उन्हें नगर निगम का काफी अनुभव है। पार्षद पद पर भूपेंद्र कुमार को बड़ा अनुभव है। भूपेंद्र कुमार वार्ड जीतकर जो भी काम की लिस्ट बनाकर देंगे उनको प्राथमिकता के साथ वार्ड में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए यह भाजपा के विकास की पांच साल गारंटी का चुनाव है।

माता पिता ने सिखाया सेवा करना
पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उनके माता-पिता ने उन्हें लोगों की सेवा करना सिखाया है। जब तक प्राण रहेंगे मैं जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोरोना से मृत 100 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार कराए गए। इस कार्य में बड़ा अखाड़ा और रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल का भी उन्हें सहयोग मिला। भूपेंद्र कुमार ने कहा कि अपने वार्ड को निगम का सबसे सुंदर वार्ड बनाने के साथ-साथ हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।

जनसभा को भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और जिला महामंत्री आशु चौधरी ने भी संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी किरण जैसल और पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार को वोट देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन वार्ड प्रभारी एवं बीजेपी के कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जोशी ने किया।

जनसभा में पूर्व मेयर मनोज गर्ग, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, राजा गार्डन के पूर्व पार्षद लोकेश पाल, पूर्व पार्षद सीमा देवी, विनोद महाराज , विजय मखीजा, अमरनाथ, तुषार, अमरजीत सिंह, अंकुर मित्तल गौरव गोयल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मातृशक्ति, बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *