पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन Vs वर्तमान विधायक उमेश कुमार विवाद मामले में चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जेल भेजा गया है. वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार को राहत देते हुए सीजेएम कोर्ट ने जमानत दी है. जेल में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पहली रात कैसी गुजरी आपको बताते हैं.
हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिस तरह से आम कैदियों को सबसे पहले चिकित्सक परीक्षण कराकर बैरक में भेजा जाता है, उसी तरह कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भी बैरक नंबर 6 में आम कैदियों के साथ भेजा गया. मनोज कुमार आर्य ने बताया कि चिकित्सक परीक्षण के दौरान उनके गले में तकलीफ पाई गई थी, जिसकी दवाई कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को दी गई है. वहीं रात भर बैरक नंबर 6 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन करवटें बदलते रहें, पूरी रात उन्हें ठीक से नींद नहीं आ पाई. तड़के कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन उठ गए और कसरत करने लगे. जिसके बाद उन्होंने पढ़ने के लिए अखबार मांगा.
जानकारी देते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिस तरह से आम कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा खाना दिया जाता है, उसी तरह से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भी वही खाना दिया जा रहा है. उन्हें सुबह नाश्ते में दलिया दिया गया तो रात में उनको 4 रोटी सब्जी और दाल दी गई थी. वो आम कैदियों के साथ आज सुबह से ही धूप का आनंद ले रहे हैं और अभी तक उनके द्वारा किसी भी तरह की डिमांड नहीं की गई है.