Dehradun Uttarakhand

Deharadun Police ने लुटेरे गैंग के सदस्य को गुजरात में किया गिरफ्तार

देहरादून. रिलायंस ज्वैलरी लूट प्रकरण में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून की पुलिस अलग अलग राज्यों में डेरा डाले हुए है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने न केवल इस गैंग के एक सदस्य को गुजरात में जाकर गिरफ्तार किया ​बल्कि गुजरात में एक लूट की घटना को भी समय रहते घटने से बचा लिया।

उत्तराखंड की देहरादून जनपद की पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में लगातार दबिशें देते हुए जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि शशांक गैंग के सदस्य गुजरात के मेहसाणा में डकैती की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

उक्त इनपुट को गुजरात पुलिस के साथ साझा करते हुए दून पुलिस की टीम द्वारा पिछले 10 दिनों से गुजरात में डेरा डालते हुए अभियुक्तो के संबंध में जानकारी की जा रही थी। आज दिनांक 07/01/24 को देहरादून पुलिस के सहयोग से गुजरात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात के मेहसाणा थाना क्षेत्र से शशांक गैंग के एक सदस्य विकास कुमार को ज्वेलर्स शोरूम की रैकी करते हुए अवैध अस्लहे के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि शशांक द्वारा मेहसाणा में ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी, जिसके लिए अभियुक्त पिछले कुछ दिनों से मेहसाणा में रुककर उक्त शोरूम की रैकी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *