प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से केदारनाथ धाम में फंसे हुए लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है। पिछले 4 दिनों में 9 हजार से अधिक श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का रेस्क्यू किया गया है।





