एशिया कप 2023 की आज से शुरुआत हो रही है। सारी एशियाई टीमें इस खिताब को जीतने के लिए अपनी ओर से पूरा-पूरा ज़ोर लगाएँगी। ये टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। 18 सितंबर रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। सबसे बड़ा मुक़ाबला भारत-पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को होगा।
इस बार वनडे विश्व कप होने के कारण एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इसमें भाग ले रही 6 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप A में पाकिस्तान, भारत और नेपाल शामिल हैं। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान में मुक़ाबले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे। वहीं श्रीलंका वाले सभी मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।