Uttarakhand

हरिद्वार में प्रस्तुति देने आ रहे कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में अपहरण

हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किये गए कॉमेडियन सुनील पाल का दो दिसंबर की रात में उस वक्त मेरठ में अपहरण कर लिया गया जब वह दिल्ली से हरिद्वार आ रहे थे। मुंबई से दिल्ली वह फ्लाइट से आए। आरोप है कि जब वह हाइवे पर एक ढाबे पर रूके तो वहां पांच-छह अज्ञात आरोपियों ने उसे जबरन दूसरी गाड़ी में बैठा लिया।

आरोप है कि अपहरणकर्ता उन्हें कार से किसी घर में ले गए और वहां से दोस्तों को फोन कराकर ऑनलाइन करीब साढ़े सात लाख रुपये सुनील पाल के खाते में मंगवाए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपये के और लालकुर्ती थाना क्षेत्र के अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपये के आभूषण खरीदे। इन दोनों ही जगह अपहर्ताओं ने सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल बनवाए। इसके लिए उन्होंने सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड दिए। सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर की गई।

उसके बाद अपहर्ता सुनील पाल को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। अभी तक पुलिस को दो ज्वेलर्स के यहां से ही खरीदारी की जानकारी मिली है। मुंबई पुलिस ने दोनों ज्वेलर्स के जब खाते फ्रीज कराए और पुलिस का फोन आया तब उन्हें इसका पता चला। जिसके बाद इन दोनों ज्वैलर्स ने मेरठ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अब इस मामले में दो दिसंबर की रात से तीन दिसंबर की रात तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसएसपी मेरठ डॉ विपिन ताडा का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है, अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *