पार्षद प्रत्याशी विमला ढौंडियाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ वार्ड 58 में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने देवतुल्य जनता से कहा कि वह अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें।
उन्होने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता को अपार स्नेह और आशीर्वाद मिला उसे वह चुनाव जीतने पर क्षेत्र का विकास कर चुकाने का प्रयास करेंगी।
विमला ढौंडियाल के रोड शो के दौरान जगह जगह जनता ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह भी खूब दिखायी दिया। प्रत्याशी विमला ढौंडियाल ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर अपने वार्ड को समस्या मुक्त करने का पूरा प्रयास करेंगी। जनता के सुझाव लेकर वार्ड का विकास किया जाएगा।