Uttarakhand

हरिद्वार के मतदाताओं के एक-एक वोट से तय होगा जनता की सरकार

हरिद्वार के मतदाताओं का एक-एक वोट छोटी सरकार तय करेगा। इसीलिए आप दिल खोलकर मतदान करो। अपने पसंदीदा मेयर और पार्षद का चयन करो। ऐसे प्रत्याशी को चुनो जो आपका सेवक बनकर आपकी सुने। आपके क्षेत्र की समस्याओं को संजीदगी से दूर करने का प्रयास करे। हो सकता हो कि आपके क्षेत्र में आपकी नजर में जो प्रत्याशी अच्छा हो उसको वोट करो। जिसको आपका दिल और दिमाग कहे, उसको वोट करो। लेकिन वोट करो। वोट देना आपका अधिकार है। अपने अधिकार का प्रयोग करो।
23 जनवरी 2025 को निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार में मतदान होना है। जिला निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना कर दिया गया है। शांतिपूर्ण सकुशल मतदान कराने व मतदाताओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमाम चाक चौबंद प्रबंध किए गए है। मतदाताओं को घरों से निकलना होगा और अपने मत का प्रयोग करना होगा। आपको वोट देना होगा।
भारत के संविधान ने आपको अपनी सरकार चुनने का अधिकार प्रदान किया है। निकाय की छोटी सरकार का चयन आपको करना है। आपका एक-एक मत आपकी सोच का ​परिचायक होगा। चुनाव जीतने वाला उम्मीदवार ही अगले पांच साल तक आपके वोट को याद करायेगा। इसीलिए वोट करो। आप अपने सेवक का चयन खुद करो। हरिद्वार में आगामी पांच सालों तक आपके वोट से बनने वाली छोटी सरकार ही आपके ​क्षेत्र के विकास का इतिहास लिखेगी। इसीलिए मतदान करने में आलस्य मत दिखाना और वोट करके आना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *