इक्कड कलां निवासी विवाहिता की मौत का सच सामने आ गया है। हत्यारा महिला का पति ही निकला। उसने गला दबाकर हत्या की और पुलिस को गुमराह करने के लिए हीटर से दम घुटकर मौत होने की बात कहता रहा है। आरोपी रूद्रपुर में अवर अभियंता के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे की वजह गृहक्लेश सामने आयी है।
पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी को थाना पथरी पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इक्कड कला में एक महिला की हत्या हुई है। सूचना पर सीओ लक्सर नताशा सिंह की अगुवाई में थाना पथरी पुलिस घटनास्थल पहुंची। फिल्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर मौके से साक्ष्य एकत्र किये गये तथा थाना पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार में भेजा गया।
आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी व झगड़ा होता रहता था। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना पथरी पुलिस ने मृतका के पति गोविन्द कुमार से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा हीटर से निकली गैस के कारण दम घुटने को मृत्यु का कारण बताया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि झगड़ा होने के दौरान गला दबाए जाने के कारण मृत्यु हुई है। उक्त तथ्य सामने आने पर आरोपी अवर अभियंता को हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पड़ताल में सामने आया कि मृतका पति से अपने ससुराल वालों की नजदीकी से नाराज रहती थी। इन झगड़ो को रोकने के लिए आरोपित ने अपना पैतृक घर छोड़कर इक्कड कलां में नया घर बनाया तथा घरवालों से अलग अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। इस बीच आरोपी के अपने घरवालों से मिलने जाने या बात करने पर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।
रुद्रपुर में तैनात अवर अभियंता गोविन्द कुमार बीते शनिवार को वक्त पाकर पथरी पहुंचा था। इस दौरान देर से घर पहुंचने पर पत्नि द्वारा पूछे जाने पर जब पति ने बताया कि वह अपने घरवालों से मिलकर आ रहा है तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा होना शुरु हो गया। इसी बीच तैश में आकर आरोपित ने गला दबाकर अपनी पत्नि की हत्या कर दी।