नगर निगम चुनाव इस समय पूरे जोर पर है। भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसले ने आज वार्ड 58 राजा गार्डन में भाजपा प्रत्याशी विमला ढौंडियाल के साथ संयुक्त रूप से रैली निकालकर अपना प्रचार किया और जनता से वोट और सहयोग मांगा।
मेयर प्रत्याशी ने कहा कि आज यदि राजा गार्डन में विकास हुआ है तो वह भाजपा की ही देन है। चाहे वो कार्य इस क्षेत्र को नगर निगम में मिलाना हो, नई पानी की लाइन डलवाना हो, क्षेत्र में भूमिगत गैस लाइन के माध्यम से गैस उपलब्ध करानी हो, खुले बिजली के तारों के स्थान पर इंसुलेटेड वायर लगवाना हो, अथवा पथ प्रकाश की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था हो या इस वार्ड में हरिद्वार शहर का मेडिकल कॉलेज बनवाना हो। जनहित से जुड़े सभी कार्य भाजपा ने कराये हैं।
प्रदेश की धामी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया है। मेयर पद पर और इस वार्ड में पार्षद के लिए मातृशक्ति का सम्मान किया गया है। भाजपा की सोच सबका साथ सबका विकास व देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने की है। इसी सोच पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में दिन रात काम कर जनता की सुविधा को बढ़ाने का काम कर रही हैं। कहा कि आपका उत्साह यह बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वार्ड एवं नगर निगम मेयर की सीट पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर इतिहास बनाने जा रही है।