Dehradun Haridwar Rishikesh Roorkee Uttarakhand

बदरीनाथ के दर्शन कर वाप लौट रहे श्रद्धालुओं की फॉर्च्यूनर कार खाई में गिरी, तीन की मौत

देहरादून.
नोएडा से बद्रीनाथ दर्शन कर वापस लौटते समय एक फॉर्च्यूनर कार तीन सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को कोतवाली चमोली पुलिस को सूचना मिली की छेत्रपाल और चमोली के बीच वाहन संख्या DL-5CS-7007 (फॉर्च्यूनर) सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस कार में 6 लोग सवार बताए गए थे। सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

पुलिस और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का रेस्क्यू कर 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। घायलों द्वारा बताया गया की वे लोग नोएडा के रहने वाले हैं और बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई जबकि 3 घायलों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में इलाज चल रहा है।

घायलों के नाम हरेंद्र नागर पुत्र मांगेराम, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 30 वर्ष, सुशील अवाना पुत्र स्व0 धर्मवीर अवाना, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 27 वर्ष, अक्षित चौहान पुत्र श्री प्रताप सिंह, निवासी सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा, उम्र 26 वर्ष है।

जबकि मृतकों के नाम दीपक, निवासी अटा गांव, सेक्टर 27 नोएडा, उम्र 27 वर्ष, अरविंद, निवासी कुलसैर कालोनी सेक्टर 82, उम्र 26 वर्ष, संदीप तोमर पुत्र श्री सुबोध तोमर, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *