Uncategorized

गर्भवती महिला को एअरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया !

#वाह_ख़बर -:- खिर्सू ब्लाक की गर्भवती महिला को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गयाश्रीनगर गढ़वाल।खिर्सू ब्लाक के चिमल्यूं गांव की 28 वर्षीय गर्भवती महिला सविता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला पहले पौड़ी अस्पताल में भर्ती थी। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता बताई। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के आदेश दिए।एयर एंबुलेंस की मदद से सविता को सुरक्षित एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। इस आपातकालीन सेवा से जच्चा-बच्चा दोनों की जान बच सकी।महिला के पति ने भावुक होते हुए प्रदेश सरकार और विशेष रूप से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि समय पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध न होती तो उनकी पत्नी और बच्चे की जान पर संकट आ सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *