अल्मोड़ा- 09 सितंबर
अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे को संत बनाने की जांच होगी। अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पांडे को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का संत बनाने की जांच के लिए संतों की टीम अल्मोड़ा जाएगी।
कुख्यात गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पांडे को बीते दिनों श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का संत बनाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद अब अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी को संत बनाने की जांच हो रही है। इसके लिए संतों की टीम अल्मोड़ा जाएगी। बता दें कि ये फैसला उत्तर प्रदेश के नगीना में हुई जांच समिति के सदस्यों की बैठक में लिया गया है।
संतों की टीम की जांच के बाद रिपोर्ट मिलने के बाद ही अखाड़ा इस मामले में फैसला लेगा। बता दें कि कभी छोटा राजन का दाहिना हाथ रहे अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी का खौफ कभी ना केवल उत्तराखंड में बल्कि पूरे देश में था। पीपी कभी तस्करी करता था और देखते ही देखते वो अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया। पीपी के कारनामों का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि प्रकाश पांडे उर्फ पीपी दाऊद की हत्या करने के लिए पाकिस्तान पहुंच गया था।
2010 में वियतनाम से पीपी को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि दाऊद को मारने के लिए पीपी पाकिस्तान पहुंच गया था। हालांकि वो दाऊद को मार नहीं पाया था। जिसके बाद पीपी ने वियतनाम में शरण ली थी। लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसकी कॉल ट्रेस कर ली और साल 2010 में पुलिस ने पीपी को वियतनाम से गिरफ्तार किया। जिसके बाद पीपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और उसे देहरादून जेल में रखा गया। इसके बाद पीपी को टिहरी जेल भेजा गया और वर्तमान में पीपी अल्मोड़ा जेल में बंद है