Uncategorized

देवभूमि उत्तराखंड में पुलिस से मारपीट और पथराव , काशीपुर की घटना

ऊधमसिंह नगर के काशीपुर के अली खान मोहल्ले में नदीम अख्तर के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम आई लव मोहम्मद कैंपेन के साथ जुलूस निकाल रहे थे बिना अनुमति के! पुलिस ने रोका तो पुलिस पर पथराव किया और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरु कर दी व वर्दी भी फाड़ दी ! बाद में पुलिस ने माहौल शांत कराया !

#कल रात काशीपुर में जो हुआ वो उत्तराखंड के भविष्य के लिए एक खतरनाक आहट के तौर पर देखा जा रहा है …. पुलिस पर पथराव…. पुलिस की पिटाई ….. सरकारी संपत्ति को नुकसान… आखिर क्या चाहते थे उपद्रवी…. ? किसको डराना चाहते थे ? किसे दहशत देना चाहते थे ? #मैं इस पर #उत्तराखंड_कांग्रेस और #हरीश_रावत के बयान की प्रतीक्षा में हूँ…. #कि ऐसे समय में Pushkar Singh Dhami की #पुलिस को क्या करना चाहिए? #uttarakhand #kashipur_uttarakhand1

  1. ↩︎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *