#केशव_थलवाल के मुजरिम… इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र रौतेला और ASI बाबू खान….! टिहरी पुलिस ने केशव थलवाल के आरोपों को निराधार बताकर दोनों अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन अब जाँच पौड़ी पुलिस को सौंप दी गई है! #देश विदेश से लाखों लोग केशव के समर्थन में आए.. क्योंकि उसे मूत्र पिलाने और सर पर मूतने की अमानवीय खबर से लोग बहुत गुस्सा हैं… मानवाधिकार आयोग भी सकते में ! खैर देखते हैं कि अब पौड़ी पुलिस निष्पक्ष जांच करती है तो क्या सच सामने आएगा? #9_मई की कॉल डिटेल … उसी दिन केशव थलवाल की इंस्टाग्राम आई डी डिलीट करवाई गई… सबकी मोबाइल लोकेशन… 9 और 10 मई की … ऊधमसिंह नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर नीमा वोहरा और सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मोबाइल नंबर पर उस दिन कोटि पुलिस चौकी टिहरी से कॉल की गई थी या नहीं … ये पता लगाना बहुत आसान है…
#सवाल -:- अगर आरोप सही हुए तो आप बताएं केशव को न्याय मिलेगा या नहीं !#uttarakhand #police



