शिवालिक नगर पालिका में भाजपा सभासद प्रत्याशियों का गणित निर्दलीयों ने बिगाड़ दिया है। यहां 13 वार्ड में से छह वार्डों में तीन पर निर्दलीयों ने जीत हासिल कर ली है। शिवालिकनगर पालिका में जीत के बाद प्रत्याशियों ने कहा कि यह जनता के प्यार की जीत। जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। वार्ड 6 से चंद्रभान की पत्नी ब्रिजलेश देवी ने जीत दर्ज की है।
शिवालिकनगर के वार्ड नंबर 6 से एक बड़ा झटका लगा है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी ब्रिजलेश जीती हैं उन्होंने राजीव शर्मा के खास सिपहसालार और भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी की पत्नी मनीषा भंडारी को हराया है। कैलाश भंडारी राजीव शर्मा के अत्यंत करीबियों में से हैं।
नगर पालिका शिवालिकनगर से शुरूआती आंकड़े बेहद चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी वोट हासिल करते दिख रहे हैं। पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के महेश प्रताप राणा ने भाजपा प्रत्याशी पर एक हजार वोट की बढ़त बनायी है। यहां अभी तक तीन वार्डों के परिणाम सामने आए हैं जिनमें दो पर भाजपा ने जीत हासिल की है जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जीत हासिल की है।
शिवालिकनगर पालिका के नतीजे:—
वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र ने जीत दर्ज की।
वार्ड 2 से भाजपा के पंकज ने जीत हासिल की।
वार्ड 3 से निर्दलीय नूतन वर्मा ने जीत हासिल की।
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते।
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी ब्रिजलेश जीती।
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते।