Dehradun Haridwar

मिस्टर परफेक्ट क्रिकेटर बना शातिर चोर, दारोगा खेमेंद्र गंगवार ने दबोचा


नवीन चौहान
हरिद्वार का मिस्टर परफेक्ट क्रिकेटर शातिर चोर बन गया। एक के बाद तीन अलग—अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ चोरी कर कनखल पुलिस के सिर दर्द बन गया। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने अपने शांत व सधे हुए अंदाज में जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की और शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी अंश उर्फ भीम ने अपनी पॉकेट मनी के लिए पहले तो स्कूटी पर हाथ साफ किया। उसके बाद पायलट बाबा आश्रम में जाकर दानपात्र को चोरी किया। तथा अन्य सामान भी चोरी कर फरार हो गया। आरोपी के मंसूबे पूरे नही हुए तो एक ​बार फिर डीलाइट मीटर वर्कशॉप से टूलकिट व गाड़ियों के पार्ट्स चोरी कर अपने घर में बेफिक्र होकर बैठ गया। चोर की तलाश में जुटी कनखल पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों CCTV कैमरों को चैककिया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी अंश उर्फ भीम को चोरी के सामान (01 स्कूटी, चोरी किया दानपात्र, 03 दीपक पीली धातु, ड्रिल मशीन, कटर, गाड़ी के टूल किट आदि) के साथ पकड़ने में सफलता मिली।
अभियुक्त अंश उर्फ भीम कनखल के हरेराम इंटर कॉलेज की ओर से देहरादून में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेल चुका है। लेकिन अब गलत आदतों के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। अभी कुछ समय पूर्व भी सजा कबूल कर जेल से बाहर आया और फिर से चोरी करने में जुट गया।
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी के तेजतर्रार चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और उनके साथियों ने आरोपी चोर को दबोचने में सटीक कार्रवाई की।
पुलिस टीम-
SHO कनखल मुकेश चौहान
SI खेमेंद्र गंगवार (I/C जगजीतपुर)
SI उपेंद्र कुमार
का0 बृजमोहन सिंह, का0 निर्मल सिंह, का0 बलवंत सिंह, का0 सुनील राणा, का0 सतेंद्र रावत, का0 पप्पू कश्यप, का0 बलवंत सिंह, का0 विजयपाल, का0 उमेद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *