डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में क्लस्टर स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न डीएवी स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखलाए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंचल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन किया तथा खेल प्रतियोगिता संबंधी तमाम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया।
