Uttarakhand

जेल से कुंवर प्रणव चैंपियन का पत्र आया, महापंचायत टालने का फरमान सुनाया

विवादों में घिरे पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने गुर्जर महापंचायत टालने का आग्रह किया है।

जेल से भेजे गए पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के महत्व को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है। उनकी पत्नी रानी देवयानी सिंह ने इस पत्र को गुर्जर समाज के जिम्मेदारों और समर्थकों के बीच पढ़कर सुनाया।

रानी देवयानी ने पत्र का जिक्र करते हुए कहा, की उनके पति कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने “राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए महापंचायत को टालने का आग्रह किया है। उन्होंने बताह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे हैं, और यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

“उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे कुँवर दिव्य प्रताप सिंह का राष्ट्रीय शूटिंग टीम में चयन हुआ है। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग दिव्य प्रताप को आशीर्वाद दें और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में योगदान दें।
गौरतलब है कि चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था।

यह विवाद इतना बढ़ा कि कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग कर दी थी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि उमेश कुमार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज ने उनके समर्थन में महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की थी। हालांकि, जेल से भेजे गए उनके पत्र के बाद समाज के लोगों ने अभी महापंचायत को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *