वार्ड 57 से भाजपा प्रत्याशी मनोज प्रालिया ने मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के साथ अपने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जनता की समस्या को प्रमुखता के साथ समाधान कराने की दिशा में काम करेंगे। वार्ड को आदर्श बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बिजली पानी रास्तों की समस्याओं को दूर करेंगे।। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने अपना समर्थन और स्नेहमयी आशीर्वाद प्रदान करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों का जोश देख कर मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इस बार नगर निगम चुनाव में हरिद्वार की देवतुल्य जनता ने कमल खिलाकर भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया है। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह निगम क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ निगम में शामिल कराने की दिशा में काम करेंगी। हमारे बोर्ड के पार्षद अपने वार्ड़ों को आदर्श वार्ड बनाने का काम करेंगे।