सीएम धामी शुक्रवार को दिल्ली से वापस लौटे जिसके बाद उन्होंने बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के साथ समाय बिताया। के बीच पहुंचे। सीएम धामी ने अपना जन्म दिन एक दिन पहले छात्रावास के बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। बच्चों को उपहार देकर उनके साथ ख़ुशी बांटी।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और हाथों से बच्चों को भोजन कराया। इस अवसर पर बच्चों की तरफ से रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। सीएम को अपने बीच देखते हुए बच्चे उत्साहित रहे। बच्चों ने दीप जलाकर, गायत्री मंत्र और गणेश वंदना करते हुए मुख्यमंत्री के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। सीएम ने पौधरोपण किया है। मुख्यमंत्री धामी को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व कई नेताओं ने बधाई दी।