मुकुल शर्मा.
सिडकुल से हिंदुस्तान लीवर कंपनी का सामान लेकर चले ट्रक को कार सवार बदमाशों ने हाइवे पर पतंजलि के पास लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक के चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर यह घटना अंजाम दी, सामान लूटने के बाद बदमाश दोनों को मंगलौर के पास छोड़कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि ट्रक में भरे सामान की कीमत एक करोड़ से अधिक थी। लूट की इस घटना से हड़कंप मचा है। यह घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है। सिडकुल से हिंदुस्तान लीवर कंपनी का सामान भरकर एक ट्रक चला था, यह ट्रक जब हाइवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचा तो एक कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रूकवा लिया। उसके बाद बदमाशों ने ट्रक के चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर ट्रक में भरा सामान लूट लिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दूसरे ट्रक में सामान शिफ्ट किया और ट्रक के चालक और क्लीनर को मंगलौर के पास फेंक कर चले गए। अपने बंधन मुक्त कर किसी तरह चालक और क्लीनर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।