मकर संक्रांति के स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी सोमवार को गंगा घाट(ब्रजघाट) पहुंचे। उन्होंने गंगा घाट पर पैदल गश्त कर तमाम सुविधाओं को परखा। संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी और कैमरा व पिकेट बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हापुड कुंवर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर स्तुति सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार शर्मा सहित एसडीएम गढमुक्तेश्वर व ईओ नगर पालिका आदि मौजूद रहे, साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
डीआईजी ने बताया कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके लिये व्यापक इन्तेजाम किये गये हैं। श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित एवं व्यवस्थित स्थल तैयार किया गया है। एक से डेढ किलोमीटर के तटवर्ती क्षेत्र में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन की चैकिंग की गयी। ए एस चैक टीम लगाई गयी है जिसे वाहनों / डस्टबिन आदि की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया एवं एलआईयू को भी सक्रिय रखा गया है।
ऑटो/ ई रिक्शा पार्किंग से अंदर स्नान घाट तक न आने दिये जायें। इसका विशेष ध्यान रखा जाये कि सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहे और समय समय पर इनको चैक कराते रहे साथ ही कैमरे बढाने हेतु निर्देशित किया गया। आने जाने वाले रास्तो/कस्बे के अन्दर भी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखे जाए। स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर एम्बुलेन्स की उपलब्धता बढायी जाये।
गुण्डा दमन दल को क्रियाशील किया जाए जो जेब कतरों, चोर, चेनस्नेचर, मनचलो पर कार्यवाही करता रहे।