Dehradun Haridwar National Rishikesh Roorkee Uttarakhand

दिन ढलते ही शुरू होते हैं अवैध मयखाने, कनखल पुलिस ने छापेमारी कर 18 हिरासत में लिए

मुकुल शर्मा.
शाम ढलते ही अवैध मयखानों में पहुंच कर शराब पीने वालों पर अब पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है। कनखल पुलिस ने ऐसे ही ठिकानों पर देर शाम छापेमारी की और बड़ी संख्या में शराबियों को ​अपनी हिरासत में लिया।

थाना कनखल पुलिस की टीम लगातार शराब के ठेके के आसपास की दुकानों, रेस्टोरेंट और ढाबा पर दबिश दे रही है.शनिवार की देर शाम पुलिस ने ऐसे ही ठिकानों पर छापेमारी कर 18 लोगों को हिरासत में लिया। बाद में थाने लाकर सभी का चालान कर दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा है।

पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को भी कार्यवाही की चेतावनी दी है जो अपने यहां बैठाकर लोगों को शराब पिलाते हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा। ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *