निकाय चुनाव में बंटने से पहले ही ज्वालापुर पुलिस ने देशी शराब की 24 पेटी बरामद की है। यह शराब छिपाकर रखी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक SSP हरिद्वार के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। आगामी नगर निगम/नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी/थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
उक्त आदेश के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 20/01/2025 को मुखवीर खास की सूचना पर करन पाल को रेलवे प्लेटफार्म के आगे पूर्वी नाथ नगर के पीछे ज्वालापुर से 24 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का के साथ दबोचा। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 40/2025 धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।