चोरी की एक घटना सामने आयी है। इस घटना में चोर 10 लाख रूपये की मैगी चुरा कर ले गए। मालिक की शिकायत पर अब पुलिस मैगी चोरों की तलाश में जुट गई है।
यह घटना मध्य प्रदेश के भोपाल की है। यहां मिनिटों में तैयार होने वाली 10 लाख की मैगी के चोर चुरा कर ले गए हैं। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार यहां 11 मील दूर बाईपास पर ड्राइवर को शराब पिलाकर चोर लाखों रुपए की मैगी से भरा एक कंटेनर चुरा ले गए। मामला एक दिसंबर का है। हालांकि चोरी की इस वारदात के दो दिन बाद मैगी का कंटेनर लावारिस हालत में मिला है, लेकिन इस कंटेनर में मैगी गायब थी। चोर लाखों रुपए की मैगी के साथ ट्रक में रखे दस्तावेज तक चुरा ले गए और कंटेनर खाली खड़ा कर गए। मामले में कंटेनर के मालिक शिकायतकर्ता शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना का कहना है कि अहमदाबाद से कटक ओडिशा के लिए कंटेनर में मैगी लोड कराई गई थी, इसकी कीमत करीब 10.75 लाख रुपए थी।