Uncategorized

पेशाब_पिलाई_सर_पर_पेशाब_की_पुलिस_ने_गढ़वाली_युवक_के

#पेशाब_पिलाई_सर_पर_पेशाब_की_पुलिस_ने_गढ़वाली_युवक_के#ये हैं केशव थलवाल… टिहरी गढ़वाल के रहने वाले… और टिहरी पुलिस के अधिकारियों पर इन्होने उस ज्यादती के आरोप लगाएं हैं जो मानव सभ्यता की सबसे घिनौनी हरकते हैं… चौकी में इन्हें पुलिस ने नंगा करके मारा… इनके सर पर मूता… इन्हें इन्हीं की पेशाब पिलाई गई.. और पानी में थूक कर इन्हें पानी पिलाया गया.. फिर बाबू खान नाम के पुलिस वाले ने खुद को घायल करके इन्हें जानलेवा हमले का दोषी बनाकर जेल भिजवाया…. ! #9_मई के बाद जब ये 4 सितंबर को जेल से बाहर आए … तब लोगों को पता चला कि इस युवक के साथ क्या क्या हुआ ? ये केशव थलवाल की जिजीविषा थी कि वो अपने पर हुए अत्याचार को दुनिया के सामने लाना चाहते थे… टिहरी गढ़वाल के एक गाँव का युवा… विधवा माँ का इकलौता बेटा… JCB ड्राइवर… केशव थलवाल.. जो पुलिस के गलत कामों की पोल खोलता था… जिसके एक वीडियो से रिश्वत लेता एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित होना पड़ा… !#बहरहाल आज लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं… इसका साथ देने को आगे आ रहे हैं… #UKD मजबूती से इनके साथ खड़ी है… और हाँ कांग्रेस…. वो बेचारी तो पुलिस के साथ खड़ी नजर आ रही है… यकीन नहीं आ रहा तो सुनिए… इनके क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक…विक्रम सिंह इनकी विधवा माँ को धमकी दे चुके हैं कि … अपने बेटे को सुधार ले… मैं पुलिस से कम्प्रोमाइज करवा लूंगा…… पर विधायक विक्रम सिंह को नहीं पता कि ये पहाड़ की भूमि का शेर है.. जो अब पीछे नहीं हटने वाला… #आइए… सब मिलकर #केशव #थलवाल की आवाज बनें और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करें…Pushkar Singh Dhami Uttarakhand Police #tiharigarhwal #police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *