Dehradun Kotdwar National Roorkee

रामनगर में पुलिस की दिखी सख्ती तो …

नैनीताल पुलिस का रामनगर में सघन चैकिंग अभियान

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओ मे हो रही जन हानि पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर हुडदंगियो के विरूद्ध अभियान चलाते हुए रामनगर पुलिस द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामगनर के परिपेक्ष्य तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय रामनगर के नेतृत्व मे रामनगर पुलिस टीम व पी0ए0सी0 कर्म0गणो के साथ मिलकर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 47 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमे से 28 चालको से कुल 16500/- रू0 शुल्क वसूला गया तथा अभियान के तहत शराब पीकर चला रहे चालको के विरूद्ध अंतर्गत धारा 185 एम0वी0एक्ट मे कुल 04 वाहन सीज किए गए तथा 01 अन्य वाहन को वाहन के कागजात पूर्ण न होने के कारण सीज किया गया तथा 14 चालको के विरूद्ध कोर्ट के चालान किए गए तथा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट मे करते हुए कुल 10500/- रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *