Business National

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में लगेगा अखिल भारतीय किसान मेला

18 से 20 अक्टूबर तक होगा किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन

मेरठ। निदेशक प्रसार, प्रसार निदेशालय सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ डॉण् पीके सिंह ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है। मेले का मुख्य उद्देश्य समेकित कृषि-समृद्ध किसान है। इस मेले में देश के विभिन्न भागों विशेषकर उ0प्र0, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड एवं दिल्ली के किसान भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि में कृषि समस्या समाधान हेतु विचार गोष्ठी/चौपाल एवं विशेषज्ञों के व्याख्यान प्रतिदिन अपरान्ह 01.30 बजे से 04.30 बजे तक, फल-फूल, शाकभाजी एवं परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता 18 अक्टूबर 2022, डाॅग शो 18 व 19 अक्टूबर 2022, समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 20 अक्टूबर 2022, आगन्तुकों द्वारा कृषि उद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन, कृषि शिक्षा सूचना केन्द्र के माध्यम से उ0प्र0 के चारों कृषि वि0वि0 में संचालित शिक्षण पाठयक्रमो संबंधी जानकारी, शोध केन्द्रों पर परीक्षण एवं प्रदर्शनी का अवलोकन, रबी फसलों (खाद्यान्न, दलहनी, तिलहनी, औषधीय सुगंधित एवं सब्जियों) के नवीनतम एवं उन्नतशील प्रजातियों के पौधो, बीजों एवं मिनीकिट्स की उचित मूल्य पर बिक्री, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन तथा पंजीकृत आगुंतकों के लिए प्रसार साहित्य का निःशुल्क वितरण प्रतिदिन होगा।

मेले के अवसर पर सार्वजनिक एवं निजी संस्थाओं द्वारा उत्तम बीज, गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं कृषि रसायन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जाते है। सरकारी विभागों के स्टाॅल की सुविधा निःशुल्क रहेगी। इस अवसर पर मेले में 100 से अधिक फर्म के स्टाल भाग ले रहे हैं मेला अवधि में किसानों के ठहरने के लिए विश्वविद्यालय नियमानुसार आवास व्यवस्था की गयी है। कृषि तकनीकी साहित्य पंजीकरण के उपरांत निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *