देहरादून । साइनस की बीमारी के इलाज में थेरेपी देने के
बहाने दो डॉक्टरों ने बौटेक की एक छात्रा से दुष्कर्म का
प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद एक
आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दूसरे की
तलाश में टीमें लगाई गई हैं । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय
के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। घटना प्रेमनगर थाना
क्षेत्र के बिधौली स्थित महार्षि पतंजलि योग एंव प्राकृतिक
चिकित्सा केंद्र की है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया
कि नोएडा निवासी एक युवती अपने भाई के साथ मंगलवार
को थाने आई थी। युवती ने बताया कि वह क्षेत्र के एक
शिक्षण संस्थान से बीटेक की पहाई कर रही है। कुछ दिन से
वह साइनस की समस्या से परेशान है। इसके लिए थेरेपी
करानी थी तो किसी ने उसे इस अस्पताल का नाम बता
दिया। इस पर उसने वहां पर पिछले महीने थेरेपी शुरू कराई।
युवती के अन्सार उसके शरीर में काफी दर्द हो रहा था। यह
बात उसने अस्पताल के संचालक डॉ. केपी सिंह को बताई।
डॉ. सिंह ने उसे एक दवाई दे दी। इसके बाद थेरेपी शुरू कर
दी। युवती के अनुसार दवाई पीने के बाद वह बेसुध होने
लगी। इसके बाद डॉ. सिंह ने वहां पर अपने साथ डॉ. वर्मा
को भी बुला लिया। दोनों ने युवती को निर्वस्त्र कर दिया और
उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। इस पर युवती
घबरा गई और अपने साथी को अस्पताल बुला लिया। इसके
से चली आई। युवती ने सारी बातें अपनी माँ
को बताई तो उन्होंने डॉ. सिंह से बात की। उन्होंने किसी
महिला डॉक्टर से थेरेपी कराने की बात कही। लेकिन,
आरोपी डॉक्टर उनके साथ अभद्रता करने लगा। उन्हें जान से
मारने की धमकी दी। एसओ ने बताया किे पीड़िता की
शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया
और बुधवार को डॉ. केपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया
है। डॉ. केपी सिंह न्यू मीठीबेहड़ी का रहने वाला है।