Haridwar National Uttarakhand

Weather: सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, कड़ाके की ठंड से कांपा जीवन

काजल राजपूत.
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड की वजह से शरीर से कंपकपाहट दूर नहीं हो रही है। तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, यही वजह से शरीर में गलन का अहसास भी बना हुआ है। हड़डियों में गलन का यह अहसास दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं।
मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड का यह दौर इसी तरह जारी रहेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है उसके असर से वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में 9 या 10 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जतायी गई है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दो दिन तक मैदानी इलाकों में शीत लहर का असर बना रहेगा। शीत लहर की वजह से दिन का तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा। जिसकी वजह से कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी। रात में गिर रहा पाला गलन का अहसास बनाए रखेगा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जब तक धूप नहीं निकलेगी कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी। राजधानी दिल्ली में भी दो दिन से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। एनसीआर क्षेत्र ठंड की चपेट में है। उत्तराखंड में भी में अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। मैदानी इलाकों में शीत लहर का असर साफ दिखायी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *