उत्तराखंड 127.
हरिद्वार के एक आश्रम के कुछ संत ट्रैक्टर ट्राली में अवैध तरीके से खनन सामग्री लेकर जा रहे थे। जिसे एंटी माइनिंग सैल की टीम ने रोका तो संतों ने उसका विरोध कर दिया। आरोप है कि कथित संत एंटी माइनिंग टीम के सदस्यों के साथ झड़प कर बैठे। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने साथ पुलिस चौकी ले आयी।
यह घटना फेरूपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से खनन सामग्री जा रही थी। चेकिंग पर निकली एंटी माइनिंग टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को रोककर रवन्ना मांगा तो उसने यह खनन सामग्री एक आश्रम की बताते हुए रवन्ना होने से इंकार कर दिया। इस दौरान आश्रम से कुछ संत भी वहां आ गए। वो ट्रैक्टर ट्राली को रोके जाने का विरोध करते हुए एंटी माइनिंग टीम से झड़प करने लगे। टीम ने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद फेरूपुर पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस खनन सामग्री से लदे वाहन को अपने साथ चौकी ले आयी। दोनों पक्षों के बीच अभी विवाद चला रहा है। एंटी मीनिंग सेल की टीम ने बिना रवन्ना काटे वाहन को छोड़ने से इंकार कर दिया है।