मुकुल शर्मा.
हरिद्वार। भारतीय चिकित्सा परिषद के उत्तराखंड बोर्ड सदस्य एवं आरोग्य मेडिसिटी के संस्थापक वरिष्ठ चिकित्सा डॉ महेंद्र सिंह राणा ने राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ा दिये हैं।
डॉ महेंद्र सिंह राणा ने गुरुवार को अपने साथियों के साथ देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो धरातल पर उत्तराखंड का विकास करने में सक्षम है। कहा कि भाजपा कोरे आश्वासनों के सहारे देश पर राज कर रही है। कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी। डॉ महेंद्र सिंह राणा के कांग्रेस में जाने से भाजपा को झटका लगा है।
पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में उनके साथ-साथ भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के निवर्तमान बोर्ड सदस्य डा.चंद्रशेखर वर्मा, डा.कमल नयन डंगवाल, डा.अनुराग उनियाल, डा.पारस अग्रवाल, डा.सद्दाम हुसैन, डा.जहांगीर आलम, डा.मनु कुमार, दिगम्बर रावत, एडवोकेट नरेंद्र राणा, विनिश उनियाल, शाहिद अंसारी, धीरज राणा, राजीव चौहान, मलखित रौथान आदि को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।