काजल राजपूत.
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने ग्राम हेतमपुर में लगभग 25 बीघा भूमि पर की जा अवैध प्लाटिंग को सील कर दिया। इसके अलावा हेतमपुर में ही चार बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के कार्य को सील किया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
उलेखनीय है कि शिव कुमार व हरिचंद नाम के व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग का विकास कार्य कराया जा रहा था। उपरोक्त के अतिरिक्त प्राधिकरण की टीम ने ग्राम हेतमपुर में ही एक अन्य अनाधिकृत रूप से 4 बीघा भूमि क्षेत्रफल में विकसित की जा रही प्लाटिंग को भी सील किया है । इस कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग का कार्य के0पी0 शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा था।
अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए है कि सील को क्षतिग्रस्त नहीं करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।