बीटेक फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने हॉस्टल की छत से कूद कर सुसाइड कर लिया। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर के MNIT में एक बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव कैंपस में मिला। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा पाली के देसूरी की रहने वाली है, जिसका नाम दिव्याराज मेघवाल बताया जा रहा है। वह 21 साल की थी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। ACP (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि दिव्या के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अभी तक आत्महत्या की थ्यौरी खंगालने में लगी हुई है। हालांकि दूसरे एंगल से भी जांच और पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि दिव्या के कमरे की तलाशी ली गई है। उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है। हॉस्टल के दूसरे छात्रों और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। शायद इससे कुछ सुराग मिल सके।