Uttarakhand

दीपावली के दिन पुलिस कर्मियों की विदाई, जिंदगी जनता की सेवा में बिताई

पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्त के पश्चात अच्छे स्वास्थ्य व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिहन तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।

आज सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है।

01- श्री प्रमोद कुमार नेगी, उप निरीक्षक ना0पु0, इनका सेवाकाल कुल 39 वर्ष 10 माह 21 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, पुलिस मुख्यालय देहरादून, हरिद्वार, टिहरी तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

02- श्री जगदीश प्रसाद, अपर उप निरीक्षक ना०पु० , इनका सेवाकाल कुल 39 वर्ष 23 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 46 पीएसी रूद्रपुर, 23 पीएसी मुरादाबाद, जनपद लखनऊ, चमोली, टिहरी तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

3- श्री सन्तन सिंह, अपर उप निरीक्षक ना०पु० , इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 05 माह 12 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा पौडी, चमोली, टिहरी तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

04- श्री दरबान सिहं नेगी, अपर उप निरीक्षक स०पु० , इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 30 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 31 पीएसी रूद्रपुर, 46 पीएसी रूद्रपुर, 24 पीएसी मुरादाबाद, 40 पीएसी हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

05- श्री मौ0 अशरफ, सहायक उ0नि0 (एम) सन्तन सिंह, इनका सेवाकाल कुल 29 वर्ष 05 माह 15 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी, अभिसूचना मुख्यालय देहरादून, एलआईयू देहरादून, उत्तरकाशी, पौडी, चमोली, टिहरी तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

06- श्री मनोज कुमार, बारबर, इनका सेवाकाल कुल 36 वर्ष 06 माह 24 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *