Uttarakhand-127 पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बदरी-केदार, कार्तिक स्वामी और ऋषिकेश की यात्रा के लिए पैकेज दरें तय हो गईं हैं । इन धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए तीन अक्टूबर को मुंबई से बदरी-केदार, कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस शुरू होगी। पैकेज दर में केदारनाथ हेली सेवा के साथ ठहरना, खाना और बस सुविधा भी शामिल है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक सुमित पंत ने बताया, पैकेज दरों में पर्यटकों को बदरी व केदार धाम व कार्तिक स्वामी के दर्शन कराने साथ योग नगरी ऋषिकेश का भ्रमण कराया जाएगा। बतादें कि विशेष ट्रेन मुंबई से ऋषिकेश तक चलेगी। पर्यटकों को बस के माध्यम से उक्त स्थलों तक ले जाएंगे। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पैकेज में केदारनाथ हेली सेवा का किराया शामिल है।
Related Articles
(उत्तराखंड) ज्वालापुर में हुई डकैती की घटना को लेकर डीजीपी सख्त. घटनास्थल का किया निरीक्षण. दिए ये निर्देश
सर्वप्रथम ज्वालापुर क्षेत्र में ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के घटनास्थल पर पहुंच कर दुकान मालिक व पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में बारीकी से जानकारी ली साथ ही पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया एवं बताया कि उत्तराखंड पुलिस के लिए यह एक गंभीर घटना […]
क्रिसमस और नववर्ष पर चौकस रहे कानून और यातायात व्यवस्था: एडीजी
एडीजी वी मुरूगेशन ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एवं नव वर्ष के दृष्टिगत कानून/यातायात व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस दौरान एडीजी, लॉ एंड आर्डर द्वारा आगामी क्रिसमिस/विन्टर कार्निवाल एवं नव […]
मनचले को पुलिस ने पकड़ा बाइक की सीज
उत्तराखंड 127. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नाबालिक तथा महिला संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कलियर पुलिस ने एक मनचले को गिरफ्तार किया है। इसकी शिकायत छात्राओं ने पुलिस से की थी। चेकिंग के दौरान कलियर पुलिस की कॉलेज जाती छात्राओं ने मौखिक रूप […]