काजल राजपूत.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह मंत्रोचार के बीच पतंजलि गुरूकुलम और पतंजलि आचार्यकुलम का शिलान्यास करते हुए आधार शिला रखी। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वीवीआईपी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में ‘गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम’ के शिलान्यास समारोह में शामिल होकर आधार शिला रखी। स्वामी रामदेव जी और बालकृष्ण जी महाराज भी मौजूद रहे। पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती तथा गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।