मुकुल शर्मा.
पुलिस ने चोरी की स्कूटी समेत तीन वाहन चोर गिरफ्तार किये हैं। पुलिस ने तीनों को चेकिंग के दौरान लालपुल अंडर पास के नजदीक से गिरफ्तार किया है। इनके पास मिली स्कूटी चोरी की निकली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे की लत पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं। उन्होंने ज्वालापुर और रानीपुर क्षेत्र से स्कूटी और बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के नाम महकार, सावेज, समीर है। पुलिस इनके बारे में और भी पूछताछ कर रही है।