शिवालिकनगर पालिका में कांग्रेस के महेश प्रताप राणा भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की गिनती पूरे होने पर महेश प्रताप राणा 1224 वोट से आगे चल रहे हैं। यहां कई वार्डों में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है।
शिवालिकनगर पालिका के नतीजे:—
वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र ने जीत दर्ज की।
वार्ड 2 से भाजपा के पंकज ने जीत हासिल की।
वार्ड 3 से निर्दलीय नूतन वर्मा ने जीत हासिल की।
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते।
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश जीते।
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते।