Haridwar Uttarakhand

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 440 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार

मुकुल शर्मा,
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध चरस साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से बरामद चरस की कीमत करीब दो लाख रूपये बतायी गई है। पुलिस आरोपी के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है।

पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार एंव स.पु.अ./ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 28.10.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बीएचईएल क्षेत्र से धीरवाली होते हुए अवैध चरस लेकर आ रहा है.

जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक, एंव प्रभारी चौकी बाजार के नेतृत्व में टीम को रवाना किया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा धीरवाली बेरिया नंबर 5 के पास चेकिंग की कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 440 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । नशे के सौदागरों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

अभियुक्त का नाम मुशर्रफ पुत्र महमूद निवासी राम रहीम कॉलोनी मोहल्ला पाँवधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार है। उसके पास से 440 ग्राम अवैध चरस जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये है व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद की। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी कोतवाली ज्वालापुर, व.उ.नि नितेश शर्मा कोतवाली ज्वालापुर, प्रभारी चौकी बाज़ार आनंद मेहरा, कांस्टेबल सुनील नेगी, कांस्टेबल मुकेश जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *