मुकुल शर्मा.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सीआरपीएफ पार्टी पर हमला होने के बाद सुरक्षा बलों ने भी क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई। इस घटना के बाद सुरक्षाबल द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मारे गए नागरिक की पहचान खरपोरा नौपोरा अरवानी बिजबिहारा के रहने वाले शाहीद अहमद के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है। माना जा रहा है कि घाटी में सुरक्षा बलों की कार्यवाही से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैंं।