Haridwar Uttarakhand

इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल की तत्परता और तेज दिमाग से आरोपी दबोचा


योगेश शर्मा
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल की तत्परता और तेज दिमाग के चलते आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली। युवती की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना नाकाम हो गई। जबकि आरोपी को चंद घंटों में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। जी हां सिडकुल क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत की गहरी नींद सुला दिया। आरोपी प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव बरामद किया और पूछताछ के बाद हत्याकांड का खुलासा किया। आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। विश्वासघात की यह घटना सिडकुल थाना क्षेत्र की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल को थाना सिड़कुल के रावली महदूद में एक युवती के मृत अवस्था में होने की सूचना मिली। मकान-मालिक की सूचना पर सिड़कुल पुलिस पहुंची तो कमरे में एक युवती का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने आस पड़ोस से पूछताछ शुरू की। पता चला कि मृतका और कमरे का एक किरायेदार अमित विगत कुछ समय से प्रेम संबंध में थे। जिसके चलते मृतका का अक्सर कमरे में आना जाना था।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल की जांच में किरायेदार अंमित संदेह के घेरे में आ गया। पुलिस ने अपनी तफ्तीश अमित की तरफ मोड़ दी और उसके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर ​हिरासत में ले लिया। वही दूसरी ओर मृतका की मां ने आरोपी युवक पर अन्य लडकी के सम्पर्क में आने के चलते शादी से कतराने व हत्या करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक अमित निवासी मसूरी थाना इन्चौली, मेरठ उप्र को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी अमित ने बताया कि उसकी प्रेमिका किसी अन्य युवक से अवैध ताल्लुक़ात के चलते झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वह इस केस को सुसाइड दिखाने के लिए पंखे पर फंदा बांधा लेकिन हिम्मत नही कर पाया। शव को ठिकाने लगाने के लिए गंगनहर पहुंचा तो वह भी सूखी मिली। इससे पहले कि शव को ठिकाने लगाया जाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाई तो आरोपी को जेल भेजने में कामयाबी मिल पाई।

आरोपी अमित कुमार उम्र 19 साल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम मसूरी थाना इंचौली मेरठ, यूपी हाल निवासी किरायेदार अंबरीष चौहान का मकान रावली महदूद
पुलिस टीम
​प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, महिला उप निरीक्षक ललिता चुफाल, उप निरीक्षक बलवंत पंवार, उप निरीक्षक देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल सुनील तोमर, विजय नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *